कोरबा,12 सितंबर (वेदांत समाचार)। रविवार दोपहर से ही जिले के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरू है। टीपी नगर मुख्य मार्ग पर नाली का पानी ओवरफ्लो होने से दुकानों के बरामदे तक पहुंच गया। चौक पर पानी बंद होने के काफी देर तक सड़क पर पानी बहता रहा। मानसून अभी 3 दिनों तक अधिक सक्रिय रहने से बदली और बारिश होगी। सितंबर में खंड बारिश की वजह से अभी भी सामान्य से 7 प्रतिशत की कमी है।
सितंबर में खंड बारिश हो रही है। इससे बारिश का औसत धीरे-धीरे बढ़ रहा है। 3 दिनों से बारिश नहीं होने से अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन रविवार की बारिश से 5 डिग्री घटकर 29 पर आ गया है। टीपी नगर में नाली का पानी सड़क पर बहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से बुधवार के बीच कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश होगी। इससे तापमान में 1 डिग्री और गिरावट आ सकती है।
बारिश होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है। धान की फसल को अभी और पानी की जरूरत है। अभी तक जिले में 957.4 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। सामान्य बारिश 1021 मिलीमीटर है। इस हिसाब से अभी 93.8 प्रतिशत ही बारिश हुई है। कोरबा में सबसे कम 71.4 प्रतिशत बारिश हुई है। बाकी तहसीलों में 80 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है। करतला और कटघोरा तहसील में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
[metaslider id="347522"]