भिलाई11सितम्बर। स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम के पहले भिलाई निगम ने एक फिर से सफाई महा अभियान शुरू किया है। सफाई के साथ साथ निगम प्रशासन के स्वास्थ्य अमले ने डेंगू, मलेरिया, पीलिया तथा डायरिया जैसी घातक बीमारी से निपटने के लिए व्यापक प्लान बनाया है।साथ ही नंबर वन आने का संकल्प के साथ अभियान के शुरूआत की है। बता दें कि बीते 2016-17 से स्वच्छता सर्वेक्षण में भिलाई का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हर बार प्रदर्शन लगातार सुधार रहा है। ओडीएफ प्लस प्लस के मामले में तो पूरे दुर्ग जिले के सभी निकायों ने शानदार प्रदर्शन किया। भिलाई निगम चौथी बार ओडीएफ प्लस प्लस बना।भिलाई निगम के लिए बारिश के मौसम में फैलने वाला डेंगू, मलेरिया, डायरिया तथा पीलिया सबसे बड़ा चिंता का विषय है। हालांकि भिलाई निगम प्रशासन ने काफी हद तक इस पर काबू पाया है। अब विशेष सफाई अभियान चलाकर इसे जड़ से खत्म करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़े :रायपुर में 650 से अधिक पदों पर कल होगी भर्ती, सुबह 11 बजे से लगेगा प्लेसमेंट कैम्प
भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर की तरफ नंबर वन आने का संकल्प लिया गया है। इसलिए बारिश खत्म होते ही एक बार फिर से महा सफाई अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत गैंग लगाकर गली मोहल्ले, छोटी बड़ी नालियों, सार्वजनिक स्थानों की सफाई कराई जा रही है। हर जोन में गैंग लगाया गया है।भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग व ठेका एजेंसी पीवी रमन द्वारा जोनवार अभियान की शुरूआत की गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस बार उम्मीद से बेहतर परिणाम लाने का प्रयास किया जा रहा है। सफाई अभियान के साथ साथ जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके लिए अलग टीम काम कर रही है।भिलाई निगम एमआइसी स्वास्थ्य विभाग प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने कहा, नियमित सफाई तो हिस्सा है, पर नंबर वन आने के संकल्प के साथ विशेष सफाई अभियान की शुरूआत की गई है। साथ ही आम जनता को भी सफाई को लेकर जागरुक किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]