कुरुद में निकाली गई नयनाभिराम झांकियां, हुआ स्वागत

धमतरी, 11 सितंबर। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कुरुद में गणेशोत्सव समितियों द्वारा नयनाभिराम विसर्जन झांकियां निकाली गई। जिसे देखने आए हजारों की संख्या में नगरवासी और ग्रामीण अंचल के लोगों ने अलग-अलग स्थानों में भगवान गणेश और झांकियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। देर शाम तक बाजे-गाजे के साथ विघ्वंहर्ता को तालाबों में विसर्जन करनें का सिलसिला चलता रहा। शुक्रवार की मध्यरात्रि कुरुद के विभिन्न वार्डो चौक-चौराहों में विराजित विघनहर्ता भगवान गणेश की मूर्तियों एवं वाहनों में बनाए गए चलित झांकियां निकाली गई। बैंड पार्टी, डीजे और ढोल – धमाल के साथ निकली झांकीयाँ राम मंदिर, बैगापारा, गांधी चौक तथा संजय नगर से कारगिल चौक, सरोजनी चौक होते हुए पुराना बाजार चौक होते हुए जलसन एवं नया तालाब में गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ झांकी निकली। इस बार पिछले साल की अपेक्षा 22 समितियों ने वाहनों में चलित झांकियां निकाली। जिसमें ताड़का वध, लव-कुश द्वारा राम कथा सुनाना, शिव जी की बारात, महाराणा प्रताप के पराक्रम, बाल गणेश जी द्वारा बालकृष्ण को लड्डु खिलाना, शबरी के जूठे बेर श्रीराम जी द्वारा खाना, सीता माता को बचाने लक्ष्मण जी द्वारा लक्ष्मण रेखा खींचना, हनुमानजी जी की वीरता, वामन अवतार, हसदेव अरण्य के पेड़ों को न काटने विषयक बालाजी रूप में गजानन जी स्कूल जाते हुए श्री गणेश, शिवलिंग से प्रकट होते गजानन स्वामी, गो सुरक्षा के महत्व सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व अन्य विषयों पर आधारित मनभावन झांकी शामिल रही।

बोल बम सेवा समिति ने 19 से कर रही गणेश विसर्जन झांकियों का सम्मान

कुरुद के हृदय स्थल पुराना बाज़ार चौक में 19 वें वर्ष मेंं श्री गणेश चतुर्थी पर्व एवं विसर्जन समारोह का आयोजन बोल बम सेवा समिति कुरुद ने किया। समिति प्रमुख भानु चन्द्राकर ने कहा यह आयोजन निर्विघ्न संपन्न हो गया। हमारी संस्था लगातार 19 वर्षों से यह आयोजन कराते आ रही है। आगे भी कई बड़े आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने संस्था के सदस्यों, पुलिस प्रशासन सहित व्यवस्था में जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी मोर संगवारी ग्रूप के कलाकारों द्वारा रात भर मनमोहक प्रस्तुति पुराना बाज़ार चौक में दी गई। इस अवसर पर कृष्णकांत साहू, मुलचंद सिन्हा, नंद आमदे, शरद पंडा, भारत साहू, अजय कुमार, खुबलाल चन्द्राकर, किशोर यादव, भारत ठाकुर, संचालन कर रहे कोमल, प्रभात बैस, रमेश ठाकुर, राजेश साहू सहित अन्य मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]