3 लाख कैश के साथ 7 जुआरी गिरफ्तार, 7 मोबाइल और कार पुलिस ने किया जब्त

रायगढ़,11सितम्बर। 3 लाख कैश के साथ 7 जुआरी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक रायगढ़ एसपी अभिषेक मीना को सूचना मिली कि पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुर्री एफसीआई गोदाम के सामने जांजगीर व रायगढ़ शहर के कुछ युवक जुआ खेलने बैठे हैं। जिस सूचना पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर और चौकी प्रभारी जूटमिल/ प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को टीम बनाकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते 7 जुआरियो को गिरफ्तार किया है, एवं उनके कब्जे से ₹3,08,500 नगद , 7 मोबाइल (आईफोन, वीवो, ओप्पो, रेडमी,इंफिनिक्स) तथा वर्ना कार सीजी 11-ए.एक्स. 5309 की जब्ती की गई है। जुआ रेड की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक धनुर्जय चंद बेहरा, उत्तम सारथी, पुष्पेंद्र जाटवर, मनोज पटनायक, विनय तिवारी, बनारसी सिदार, राजू राम भगत, ओश्निक विश्वाल, विनोज एक्का, रंजीत भगत शामिल थे। गिरफ्तार जुआरी अधिकतर जांजगीर-चांपा व रायगढ़ शहर के रहने वाले हैं ।