मुख्यमंत्री का रायगढ़ के तीन विधानसभा का दौरा कार्यक्रम निर्धारित, तैयारियों में जुटा प्रशासन

रायगढ़, 10 सितंबर । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश का चौपाल और भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत रायगढ़ जिले के तीन विधानसभा का कार्यक्रम शेष बचा हुआ था जो बचे हुए तीनों विधानसभा क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। प्रदेश के मुखिया आने वाले सप्ताह के प्रथम तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को रायगढ़ जिले के तीन विधानसभा का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है।

इस दौरान मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत लैलूंगा, धरमजयगढ़ व खरसिया विधानसभा के मतदाताओं से मुलाकात करेंगे, वही रोड शो भी करेंगे। हालांकि अब तक मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है। लेकिन जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जिला कलेक्टर रानू साहू सहित अधिकारियों की टीम पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे वाले स्थलों का जायजा ले रही है। मुख्यमंत्री भूपेश का जो कार्यक्रम प्रस्तावित है उसके अनुसपार 12 सितंबर को लैलूंगा विधानसभा में भेंट मुलाकात करेंगे। वहीं 13 सितंबर को खरसिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। यहां भी मुख्यमंत्री के रोड शो और भेंट मुलाकात का कार्यक्रम है।

14 सितंबर को मुख्यमंत्री धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे वृंदावन में पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सीएम के तीन दिवसीय दौरे को लेकर जिला प्रशासन जहां तैयारियों में जुट गया है वहीं कांग्रेस ने संगठन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। संगठन ने बैठक लेकर पदाधिकारियों को कार्यक्रम के संबंध में अलग-अलग जिम्मेदारियां दी है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला का कहना है कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रहेगी। इस दौरान आम आदमी भी मुख्यमंत्री से सहज तरीके से मुलाकात कर सकें, इस तरह की व्यवस्थाएं बनाई जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]