कोरबा,10 सितम्बर (वेदांत समाचार)। जिले मे मेडिकल कॉलेज के सौगात को लेकर एन.एस.यू. आई. के द्वारा कोसाबाड़ी चौक मे भव्य अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया, जिसमें एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा के नेतृत्व मे सैकड़ों छात्रों के साथ सम्मान किया गया। इस अवसर पर सांसद ज्योत्स्ना महंत ने छात्रों के अभिनंदन के लिए धन्यवाद किया ,और कहा कि जिले के विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हू, जो निरंतर चलता रहेगा। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने मेडिकल कॉलेज देने के लिए जिले के छात्र-छात्रों की तरह से “ज्योत्स्ना महंत थैंक्यू “के नारे लगवाया, उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे मेडिकल कॉलेज खुलने से छात्रों का पलायन अब रुकेगा, और शहर के विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त खर्चा का वाहन नहीं करना पड़ेगा, जिसे छात्रों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर युवा कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ,कर्मचारी संघ के सचिव सरोज राठौर, जनपद सदस्य रज्जाक अली,अनिल खूँटे, पंकज सोनी,दीपक दास महंत,अंजनी साहू, नरेंद्र यादव, अविनाश केसरवानी,रितेश सिंह, विनय गुप्ता, चेतना आनंद, रितेश पांडे ,दिवाकर राजपूत, रवि सोनी, हरीश शर्मा, शहजाद आलम,आशुतोष वर्मा, शिवा केसरवानी, मितेष यादव, कमल चंद्र, शिवम राय,समीर राठौर, जितेन्द्र साहू, जय किशन पटेल, मनजीत सिंह ,दीपचंद् केसरवानी,समीर खान, मनमोहन राठौर, नफीस मेनन, बंटी श्रीवास् रिंकू आदिल, सचिन शुक्ला, मोनू ठाकुर, ओम खरे, प्रतीक आदिले, कंचन महंत, आदि अनेक एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]