Nothing Phone 1 पर अब तक का सबसे तगड़ा ऑफर, 5 हजार रुपये का डिस्काउंट

नथिंग फोन 1 को बिग बिलियन डे सेल में आप 5 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बिग बिलियन डे की शुरुआत जल्द होने वाली है। सेल शुरू होने से पहले फ्लिपकार्ट पर डील्स का खुलासा किया जा रहा है।

फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल शुरू होने वाली है। सेल में हर सेगमेंट के स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार ऑफर और डिस्काउंट दिया जा जाएगा। सेल शुरू होने से पहले फ्लिपकार्ट ने Nothing Phone 1 पर मिलने वाली डील का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने हाल में इस फोन की कीमत बढ़ाई थी, लेकिन अब आपके पास इसे तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है। सेल में यह फोन धमाका डील ऑफ द इयर में उपलब्ध होने वाला है। इस डील के तहत फोन को आप 33,999 रुपये की बजाय 28,999 रुपये में खरीद सकेंगे। लॉन्च के वक्त फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये थी। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इसे 1 हजार रुपये महंगा किया था।   

नथिंग फोन 1 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर खास Glyph इंटरफेस दिया गया है, जिसमें हजारों एलईडी नोटिफिकेशन लाइट्स मौजूद हैं। 

फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमेंस्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। 

सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 33 वॉट की वायरलेस और 15 वॉट की Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Nothing OS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]