पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल के बाद से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। विराट की 71वीं सेंचुरी पर उन्होंने ट्वीट किया, लेकिन यह पाकिस्तानी फैन्स को पसंद नहीं आया।
विराट कोहली की 71वीं सेंचुरी का जश्न ऐसा लग रहा है दुनियाभर में मनाया गया है। पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी विराट की 71वीं सेंचुरी की बधाई ट्विटर के जरिए दी है, लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने किंग कोहली की तारीफ में ऐसा कुछ लिख दिया, जिससे पाकिस्तानी फैन्स नाराज हो गए। इमाद ने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान खेला था और इसके बाद से उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इमाद ने ट्विटर पर विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा कि प्लैनेट का बेस्ट क्रिकेटर वापस आ गया है।
फिर क्या था, उनके इस ट्वीट पर पाकिस्तानी फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक फैन ने तो यहां तक लिखा कि यह क्रिकेटर बाबर आजम से जलता है इसलिए विराट के लिए ऐसा ट्वीट किया है।
एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान का मुकाबला 11 सितंबर को होना है, जबकि भारत और अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। दोनों टीमों ने गुरुवार को अपना आखिरी एशिया कप मैच खेला, जिसे अफगानिस्तान ने 101 रनों से गंवा दिया। विराट कोहली ने 61 गेंद पर नॉटआउट 122 रन बनाए। यह विराट कोहली की 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी थी। विराट ने अपनी पिछली इंटरनेशनल सेंचुरी नवंबर 2019 में जड़ी थी।
[metaslider id="347522"]