अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म को कहा था नॉनसेंस, बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था धमाल

साल 2006 में आई फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ का क्रेज़ आज भी लोगों के दिलो में बरकरार है। दर्शक फिल्म के अगले पार्ट का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘फिर हेरा फेरी’ बॉलीवुड की उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जिनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। बाबू राव ,श्याम और राजू के किरदार को भला कोई कैसे भूल सकता है। फिल्म के डायलॉग तो आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स बन कर छाए रहते हैं। तो आइए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें…..

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ हेरा फेरी का दूसरा पार्ट थी। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला चाहते थे कि फिल्म को प्रियदर्शन ही डायरेक्ट करें। लेकिन उनकी बात को मानने से इनकार करते हुए प्रियदर्शन ने कहा- जादू सिर्फ एक बार हो सकता है।

हेरा फेरी की हिट जोड़ी एक बार फिर आई साथ

फिल्म में एक बार फिर परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी साथ देखने को मिली। लेकिन इस बार फिल्म में फीमेल लीड तब्बू की जगह बिपाशा बसु और रिमी सेन को कॉस्ट किया गया।

एक्टर सुनील शेट्टी अपने रोल को लेकर काफी नाराज थे। उनका मानना था कि फिल्म में उनके रोल को काट कर छोटा किया गया है। उस समय ऐसी खबरें काफी काफी चर्चा में थी कि अक्षय फिल्म में खुद के रोल को बढ़ाने के लिए अपने को-एक्टर के रोल को कम करवा देते हैं। अक्षय ने इन खबरों पर लगाम लगाने के लिए बताया कि मेकर्स ने कितने अरमान गाने में मेरे सीन को खुद काट कर आधा कर दिया है। 

बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई

फिल्म को क्रिटिसाइज करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा था भले ही यह नॉनसेंस है ,लेकिन यह सुपरहिट है। फिर हेरा फेरी में सुनील शेट्टी और बिपाशा बसु की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिली।

प्रियदर्शन के मना करने के बाद प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने नीरज वोहरा को फिल्म का निर्देशन करने को कहा। ये महज इतेफाक था कि प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘चुप चुप के’ और ‘फिर हेरा फेरी’ दोनों बड़े पर्दे पर एक ही दिन रिलीज हुई। ‘चुप चुप के’ सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई वहीं ‘फिर हेरा फेरी’ बड़ी हिट साबित हुई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]