कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच के पदाधिकारी हुए सम्मानित

कोरबा,09 सितम्बर (वेदांत समाचार)।”समर्पण” सुशीला सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम “गुरु शिष्य मिलन एवं सम्मान समारोह” मे अतिथि के रूप बुलाये गये कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच के पदाधिकारियों ( संस्थापक इंजी. रमाकांत श्रीवास, अध्यक्ष रामरतन श्रीवास, महासचिवडा. हितेंद्र श्रीवास एवं कोषाध्यक्ष रविशंकर श्रीवास ) को समाज के प्रति जागरण, शिक्षा व साहित्यिक गतिविधियों के माध्यम से निरंतर किये जाने वाले प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया ।
ज्ञात हो कि कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच एक ऐसा मंच है जिसमे अलग अलग क्षेत्रों मे कार्य करने वाले कन्नौजिया श्रीवास समाज के सदस्य है जो कि हिंदी साहित्य की सेवा और विभिन्न क्रियाकलापो के माध्यम से समाज को एकजुट कर नए विचार ,परिकल्पनाओं के साथ कार्य करते हुए समाज की पिछड़ी हुयी स्थिति को सुधारने व आगे बढ़ाने की दिशा मे कार्य कर रही है, और इनका लगभग हर कार्यक्रम की झलक मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से आये दिन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होती रहती है, जो कि आम बात नही है, इससे निश्चित रूप से आज लोग ये जानने लगे है कि जो समाज केवल कृषि कार्य जातिगत व्यवसाय तक सीमित था आज हरेक दिशा मे कार्य करने मे सक्षम होते हुए आगे बढ़ रही है और हरेक कार्य मे पारंगत है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]