करमदेव की पूजा के साथ करमा महोत्सव का आयोजन

कोरबा,09 सितम्बर (वेदांत समाचार)।संतोष गुप्ता भोजली करमा उत्सव समिति सीएसईबी दर्री के द्वारा मंगल भवन में करमा महोत्सव का आयोजन बड़े धूम_धाम से मनाया गया एस के कटियार मुख्य अभियंता के मुख्य आत÷िथ्य में सर्व प्रथम करमा उत्सव समिति के द्वारा कलमी डार का विधिवत पूजा पाठ कर के बाजा गाजा के साथ परघा कर लाकर पूजा स्थल पर स्थापना किया गया. अतिथियों के द्वारा करम देव की पूजा अराधना करने के उपरांत अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया. करमा उत्सव समिति को अनवरत सहयोग प्रदान करने वाले श्रीमती वृहस्पति बाई गौतम, श्रीमती प्रतिभा साहू, श्रीमती गायत्री शर्मा, सनत कुमार पैकरा, गंगा राम कैवर्त, सुरेश कुमार सोनी, नत्थू लाल यादव, एवं राम कुमार पटेल को सम्मान पत्र से सम्मानित क्या गया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के एवं बाहरी बच्चों के सुंदर करमा नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. मंचीय कार्यक्रम के बाद मंच सभी आम जनता के लिए खुला किया गया जिससे कि सभी लोग करमा नृत्य का आनंद ले सकें. करमा नृत्य का कार्यक्रम पूरा रात चलता रहा जिसमें बच्चे, बूढ़े जवान, महिला, पुरूष सभी ने झूम झूम कर नाच कर आनंद उठाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया.मंच संचालन अरूण दास वैष्णव (गुरूजी) एवं पंचम लाल राठौर ने किया.कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान् एवं श्रीमती ए के सिन्हा, डॉ मंजूला साहू, एच के हेमंत सिंह, श्रीमती हेमंत सिंह, सुरेश सोनी, आशा सोनी, नरेंद्र कुमार शर्मा, गायत्री शर्मा, जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद सुनील कुमार पटेल उपस्थित रहे करमा उत्सव का यह दसवाँ वर्ष था जिसे सफल बनाने हेतु दुखु राम साहू, राम कुमार पटेल, राम धन राठौर, सदा राम रजक, कन्हैया लाल राठौर, सरिता गुप्ता, तिरीथ राम राठौर, नत्थू लाल यादव, सनत कुमार पैकरा, कृष्ण कुमार गौतम, हितेश पाल, कृष्णा जगत, लखन मैत्री, कुमार सिंह, एस एन राठौर, नंद किशोर साय, झुमक लाल कश्यप राम लखन राठौर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, पूजा व्यवस्था जोगी सिदार, टेंट व्यवस्था ममता टेंट हाउस एवं साउंड व्यवस्था राजेश निर्मलकर ने किया. सभी कालोनी वासियों का सहयोग सराहनीय रहा

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]