यूपी,09सितम्बर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यूपी बिजली विभाग में भर्ती का अच्छा मौका है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन जारी हैं. जो उम्मीदवार नौकरी पाने के इच्छुक हैं, वे कुल 1033 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाना होगा और नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल्स चेक कर अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 सितंबर 2022 है. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा हिंदी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की कम्प्यूटर टाइपिंग स्पीड भी होनी जरूरी है. चयनित उम्मीदवारों को 86,100/- रुपये तक का मासिक वेतन भी मिलेगा. अन्य सभी जानकारियां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद हैं. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और स्किल टेस्ट में उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित होगा. कंप्यूटर आधारित टेस्ट में 4 भाग होंगे जिसमें 180 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसके लिए कुल अंक 180 होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबरों की नेगेटिव मार्किंग होगी.
[metaslider id="347522"]