चैंपियंस ट्रॉफी : रोहित शर्मा ने वनडे में पूरे किए 11000 रन, सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

नईदिल्ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। रोहित ने वनडे में 11000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित ने इस मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। रोहित ने 11000 रन पूरे करने के लिए 261 पारियां ली, जबकि सचिन ने यह उपलब्धि 276वीं वनडे पारी के दौरान हासिल की थी।

11000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय


भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम सबसे तेजी से वनडे में 11000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने 222 वनडे पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। रिकी पोंटिंग इस सूची में चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने 286 गेंदों पर 11000 रन पूरे किए थे। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऐसा करने में 288 वनडे पारियां ली थी। रोहित चौथे भारतीय हैं जिन्होंने वनडे में 11000 रन बनाए हैं। उनसे पहले सचिन, कोहली और गांगुली ऐसा कर चुके हैं।

बड़ी पारी खेलने से चूके रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी पारी खेलकर आउट हो गए। रोहित और शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। रोहित अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित 36 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड के खिलाफ चला था बल्ला


रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की थी। रोहित ने कटक के बारबाती स्टेडियम में खेले गए उस मैच में 76 गेंदों पर शतक लगाया था। रोहित का वनडे में यह 32वां शतक था। उनके बल्ले से इससे पहले वनडे में पिछला शतक अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्तूबर 2023 को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप के मुकाबले में निकला था।

रोहित सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं। रोहित पिछले कुछ समय से रन नहीं बना पा रहे थे जिस कारण उन्हें आलोचनाओं को सामना करना पड़ रहा था। रोहित वनडे विश्व कप 2023 में भी शानदार लय में दिखे थे और वह उस समय टीम को तेज शुरुआत दिलाते थे। रोहित ने ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भी करने की कोशिश की।