‘भारत जोड़ो यात्रा’: राहुल गांधी और CM भूपेश बघेल ने पिया नारियल पानी

रायपुर,08 सितम्बर। कन्याकुमारी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है. यात्रा गुरुवार को सुबह 7 बजे कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम से शुरू हो गई. यह यात्रा नगरकोइल तक होगी. इस दौरान राहुल कई जगहों पर महिला एक्टिविस्ट और दलित एक्टिविस्ट से भी संवाद करेंगे. इससे पहले बुधवार को यात्रा की शुरुआत के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा महान विरासत वाली हमारी महान पार्टी कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक अवसर है. मुझे विश्वास है कि इससे हमारे संगठन का कायाकल्प होगा. भारतीय राजनीति के लिए यह पल परिवर्तनकारी साबित होगा.

इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को 3,570 किमी लंबी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा 150 दिन चलेगी और देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत के राष्ट्रीय ध्वज पर भाजपा और आरएसएस द्वारा हमला किया जा रहा है. ये लोग इसे अपनी निजी संपत्ति समझते हैं. राहुल गांधी ने बीजेपी और संघ पर धर्म और भाषा के आधार पर भारत को विभाजित करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि देश की हर एक संस्था पर हमले हो रहे हैं और भाजपा और आरएसएस प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग का इस्तेमाल कर विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल ने कहा, समस्या ये है कि ये लोग भारत के लोगों को नहीं समझते. भारत के लोग डरते नहीं है. इससे फर्क नहीं पड़ता आप कितने घंटे भी पूछताछ कर लीजिए. विपक्ष का एक भी नेता बीजेपी से डरने वाला नहीं है.