नलिन शाह बने गुजराती समाज के अध्यक्ष


0. समाज का नया संविधान भी किया गया पारित
कोरबा।श्री गुजराती समाज की सामान्य सभा की बैठक गत दिवस गुजराती समाज भवन में हुई।जिसमें नलिन भाई शाह को समाज का नया अध्यक्ष बनने की घोषणा संरक्षक मनोज शर्मा ने की।वे अपनी कार्यकारिणी की घोषणा जल्द करेंगे।


समाज की सामान्य सभा पूर्व में आयोजित की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से नलिन शाह को अध्यक्ष चुना गया।उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा।गत दिवस हुई सामान्य सभा की बैठक में संरक्षक शांतिलाल चौहान,मनोज शर्मा सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।निवर्तमान अध्यक्ष धीरेन संघवी ने अपने कार्यकाल के दौरान पदाधिकारी,कार्यकारिणी सदस्य,समाज के सदस्यों से मिले सहयोग हेतु आभार जताया।नए अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ से उपाध्यक्ष पियूष राठौड़ के साथ अन्य सदस्यों ने किया।कोषाध्यक्ष तुषार चौहान ने आय व्यय का लेखा जोखा देते हुए बताया कि समाज की अब तक की ऑडिट प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।नए अध्यक्ष नलिन शाह ने कहा कि सबका साथ,सबका विकास और एकजुटता से ही हम समाज की प्रगति,मजबूती के लिए कार्य करेंगे।समाज के विकास हेतु जो भी सुझाव हो वो उन्हें कोई भी सदस्य दे सकता है।


संरक्षक मनोज शर्मा ने कहा कि विकास के साथ साथ समाज संचालन के लिए नियम होना जरूरी है।सभी की सलाह व विचार मंथन के बाद नया संविधान बनाया गया है।समाज ने बैठक में इसे अंगीकृत किया।कार्यक्रम का संचालन सचिव विशाल चावड़ा ने किया।