रियलमी वॉच 3 प्रो भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने दमदार साउंड वाले नए TWS इयरबड्स को भी लॉन्च कर दिया है।
Realme Watch 3 Pro की भारत में एंट्री हो गई है। कंपनी की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कंपनी इसमें कई सारे सेंसर ऑफर कर रही है। रियलमी वॉच 3 प्रो की कीमत 4,499 रुपये है। ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में आने वाली इस वॉच की सेल 9 सितंबर से शुरू होगी। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।
स्मार्टवॉच के अलावा कंपनी ने Buds Air 3S को भी लॉन्च किया है। 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आने वाले इन बड्स की कीमत 2,499 रुपये है। इन बड्स की सेल 14 सितंबर से अमेजन इंडिया, रियलमी स्टोर और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू होगी। आइए डीटेल में जानते हैं रियलमी के इन दोनों नए प्रोडक्ट्स में क्या कुछ है खास।
रियलमी वॉच 3 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच 1.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। वॉच का ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स तक का है और यह ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर से भी लैस है। वॉच रेक्टैंगुलर डायल के साथ आती है और इसके रिमूवेबल स्ट्रैप का साइज 22mm है। रियलनी वॉच 3 प्रो ब्लूटूथ कॉलिंग भी ऑफर करती है। शानदार कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें हाई-परफॉर्मेंस स्पीकर, बिल्ट-इन स्मार्ट पावर एम्पलिफायर और AI नॉइज कैंसलेशन भी दिया गया है।
ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी वाली इस वॉच में कॉल को रिसीव, रिजेक्ट और म्यूट करने का भी ऑप्शन मिलता है। ऐक्युरेट ट्रैकिंग के लिए इसमें मल्टी-सिस्टम स्टैंडअलोन जीपीएस और 5 GNSS सिस्टम भी दिया गया है। इस फीचर के कारण आप फोन को घर में छोड़ कर भी बाहर की अपनी ऐक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं।
हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए इस वॉच में कंपनी 24×7 हार्ट रेट सेंसर और SpO2 ब्लड ऑक्सिजन सेंसर दे रही है। इसके अलावा इस वॉच में आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे। बैटरी की जहां तक बात है, तो वॉच में कंपनी 345mAh की बैटरी दे रही है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक चल जाती है।
रियलमी बड्स एयर के फीचर और स्पेसिफिकेशन
दमदार साउंड के लिए रियलमी के इन इन-इयर स्टाइल डिजाइन वाले TWS बड्स में 11mm के लिक्विड सिलिकॉन ट्रिपल टाइटेनियम बेस ड्राइवर दिए गए हैं। डॉल्बी ऐटमॉस को सपोर्ट करने वाले इन बड्स में AAC हाई-क्वॉलिटी ऑडियो का भी सपोर्ट मिलता है। बेस ब्लैक और बेस वाइट कलर ऑप्शन में आने वाले इन बड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।
कंपनी इन बड्स में पावरफुल बैटरी दे रही है। चार्जिंग केस के साथ फुल चार्ज पर इन बड्स की बैटरी लाइफ 30 घंटे तक की हो जाती है। इसमें आपको क्विक चार्ज फीचर भी मिलेगा। यह 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे देता है। बड्स में मिलने वाले अन्य फीचर्स में गूगल फास्ट पेयर और फुल टच कंट्रोल शामिल है।
[metaslider id="347522"]