Redmi ने आज में अपना बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Redmi का ये पहला 5G फोन है जो Mediatek Dimensity 700 चिपसेट के साथ आया है और पूरे देश में 5G को सपोर्ट करेगा। जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स:
Redmi ने आज में अपना बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Redmi का ये पहला 5G फोन है जो Mediatek Dimensity 700 चिपसेट के साथ आया है और पूरे देश में 5G को सपोर्ट करेगा। फोन 5000 एमएएच की बैटरी और 50MP के AI कैमरे से लैस है। Redmi 11 Prime 5G के साथ आज ही कंपनी ने इसके 4G वैरिएंट को भी लॉन्च किया है। 4G स्मार्टफोन की कीमत 5G से कम रखी गई है। चलिए जानते हैं Redmi 11 Prime 5G की कीमत और फीचर्स:
Redmi 11 Prime 5G की कीमत
Redmi 11 Prime 5G के 4GB+64GB वर्जन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है, वहीं 6GB रैम+128GB वर्जन की कीमत 15,999 रुपये है। फोन को तीन कलर में पेश किया गया है जो मीडो ग्रीन, क्रोम सिल्वर और थंडर ब्लैक हैं। शाओमी का ये फोन पहली बार सेल के लिए 9 सितंबर को उपलब्ध होगा।आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से फोन को खरीदने पर 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
प्रोसेसर: Redmi 11 Prime 5G 7nm चिपसेट डिजाइन पर आधारित Mediatek Dimensity 700 प्रोसेसर पर चलता है। फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन वर्चुअल रैम बूस्टर को सपोर्ट करता है। यह बेहतर एफिशिएंसी के लिए 5जी पावर मॉडम के साथ आता है। इसमें डुअल 5G स्टैंडबाय है इसलिए दोनों स्लॉट 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे।
डिस्प्ले: Redmi 11 Prime 5G में 6.58-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 90 Hz रिफ्रेश रेट है। यह वाइडवाइन L1 सपोर्ट के साथ आता है, जिसका मतलब है कि ये नेटफ्लिक्स, यूट्यूब आदि पर फुल एचडी कंटेंट को सपोर्ट करेगा।
कैमरा: फोन में पीछे की तरफ 50MP का मुख्य कैमरा और इसके साथ एक डेप्थ सेंसर है। स्मार्टफोन नाइट मोड को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा 8MP का है।
बैटरी: Redmi 11 Prime 5G बॉक्स में 5000 एमएएच की बैटरी और 22.5W चार्जर के साथ आता है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी है जो हाई-रेस सर्टिफाइड है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर चलता है।
[metaslider id="347522"]