0.06 व 07 सितम्बर से 13 सितम्बर तक 15 वार्डो में लगेंगे शिविर, क्रमशः शेष वार्डो में भी शिविरों का होगा आयोजन
0.शेष पात्र राशन कार्डधारी शिविर में बनवा सकते है निःशुल्क आयुष्मान कार्ड
कोरबा 06 सितम्बर (वेदांत समाचार)।कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के 15 वार्डो में 06 व 07 सितम्बर से 13 सितम्बर तक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु वार्ड में स्थित च्वाईस सेंटर या जोन कार्यालय में शिविर लगाए जा रहे हैं, शेष वार्डो में भी क्रमशः शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने आदेश जारी कर निगम के संबंधित जोन प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे संबंधित वार्डो मंे मुनादी के माध्यम से सूचना दें, वार्ड पार्षदों को हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराएं तथा शिविर में आवश्यकतानुसार सहयोग दें। उन्होने जोन कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि वे शिविर की सतत मानीटरिंग करें।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत ’’ आपके द्वार आयुष्मान ’’ अभियान के तृतीय चरण में निगम क्षेत्र के वार्डो में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके तहत वर्तमान में 15 वार्डो में 06 व 07 सितम्बर से 13 सितम्बर तक शिविरों का आयोजन होगा, तत्पश्चात शेष वार्डो में भी निर्धारित कार्ययोजना के तहत शिविर लगाए जाएंगे, शेष पात्र राशन कार्डधारी इन शिविरों में पहुंचकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 06 सितम्बर से 13 सितम्बर तक वार्ड क्र. 08 इमलीडुग्गू यादव च्वाईस सेंटर, वार्ड क्र. 10 सीतामणी एंजल च्वाईस सेंटर, वार्ड क्र. 11 नई बस्ती कोरबा जोन, वार्ड क्र. 15 सी.जी.एस.व्ही.एम.एन. 01 ऑनलाईन च्वाईस सेंटर, वार्ड क्र. 25 नेहरूनगर सुभाष ब्लाक एस.ई.सी.एल., वार्ड क्र. 35 रिसदा हनुमान मंदिर के सामने सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 36 पाड़ीमार नं. 01 जोन आफिस बालको, वार्ड क्र. 40 परसाभांठा नं. 01 साहू डिजिटल सेवा केन्द्र दुर्गा चौक नेहरूनगर, वार्ड क्र. 43 हसदेव नं. 01 दर्री च्वाईस सेंटर, वार्ड क्र. 44 हसदेव नं. 02 प्रिंट स्टूडियो जेलगांव चौक, वार्ड क्र. 47 शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमनीपाली व वार्ड क्र. 54 सर्वमंगला नगर चन्द्रनगर आजादनगर वार्ड में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 07 सितम्बर से 13 सितम्बर तक वार्ड क्र. 02 साकेत नगर टी.पी.नगर जोन व वार्ड क्र. 21 बुधवारी आदिवासी शक्तिपीठ सेंटर में शिविर लगाए जाएंगे, वहीं 15 सितम्बर से 22 सितम्बर तक वार्ड क्र. 27 एस.ई.सी.एल. कालोनी दुर्गा पण्डाल में शिविर लगंेगे।
[metaslider id="347522"]