Liger फ्लॉप हुई तो मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला! नहीं बनेगी विजय देवराकोंडा की ये फिल्म?

Vijay Deverakonda Jana Gana Mana: Jana Gana Mana के बारे में अनाउंस किया गया था कि इस फिल्म को अगस्त 2023 तक रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन लाइगर का फ्लॉप होना मेकर्स को सोचने पर विवश कर गया है।

बॉलीवुड फिल्मों के पिटने और साउथ की फिल्मों के सुपरहिट होने का सिलसिला जब नहीं थमा तो बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स ने एक नया तरीका खोज निकाला। साउथ फिल्मों के एक्टर्स को कास्ट करके अपनी फिल्में बनाना। विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ इस तरह का पहला प्रयोग थी। फिल्म को लेकर काफी बज बनाया गया लेकिन मेकर्स भूल गए कि ये पब्लिक है, सब जानती है।

लाइगर का फ्लॉप होना बड़ा संकेत?
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी और हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि सिनेमाघरों में शोज तक चलाना मुश्किल हो गया। विजय देवराकोंडा की फिल्म फ्लॉप होने के बाद अब मेकर्स सावधान हो गए हैं और खबर है कि ‘लाइगर’ के पिटने के बाद विजय की अगली फिल्म ‘जन गण मन’ को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया गया है।

‘जन गण मन’ पर नहीं करेंगे फिलहाल काम
पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही फिल्म Jana Gana Mana के बारे में HT ने सूत्रों के हवाले से बताया कि Liger को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने Jana Gana Mana को फिलहाल नहीं बनाने का फैसला किया है। Jana Gana Mana के बारे में अनाउंस किया गया था कि इस फिल्म को अगस्त 2023 तक रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन लाइगर का फ्लॉप होना मेकर्स को सोचने पर विवश कर गया है।

बायकॉट का शिकार हुई विजय की लाइगर?
बता दें कि अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ कुल मिलाकर सिर्फ 35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकी। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट चलाए गए थे और इसका असर सिनेमाघरों में भी देखने को मिला। बता दें कि इस दिनों बॉक्स ऑफिस पर आने वाली ज्यादातर फिल्में बायकॉट का शिकार हो जा रही हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]