Chris Gayle Joins LLC: सिक्सर किंग क्रिस गेल की लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हुई एंट्री, इस टीम ने अपने साथ जोड़ा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में अब टी-20 क्रिकेट के बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) की भी एंट्री होने जा रही है। गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने गेल को अपने साथ जोड़ लिया है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में अब टी-20 क्रिकेट के बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) की भी एंट्री होने जा रही है। अडानी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने गेल को अपने साथ जोड़ लिया है। यह जमैकन ऑलराउंडर कप्तान वीरेंद्र सहवाग के साथ जायंट्स के रंग में नजर आएंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 16 सितम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू हो रही है। ड्राफ्ट नियमों के मुताबिक, फ्रेंचाइजी के पास अपने उपलब्ध फ्रेंचाइजी पर्स के साथ किसी भी क्रिकेट लीजेंड को अपने साथ जोड़कर अपने स्क्वॉड को अंतिम रूप देने के लिए तीन दिन का समय होता है। 

विस्फोटक बल्लेबाज गेल न केवल टी20 विशेषज्ञ हैं बल्कि उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड हैं। वह अपनी तोबड़तोड़ बल्लेबाजी शैली और मैदानी हरकतों के कारण प्रशंसकों के पसंदीदा भी होते हैं। गेल को स्थानीय पसंद पार्थिव पटेल और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेंडल सिमंस का साथ मिलेगा। श्रीलंका के गेंदबाज अजंता मेंडिस और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज डेनियल विटोरी स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे जबकि मिशेल मैक्लेनाघन तेज गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व करेंगे। 

गुजरात जायंट्स की टीम: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, एल्टन चिगुम्बुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, ग्रीम स्वान, जोगिंदर शर्मा, अशोक डिंडा, डेनियल विटोरी, केविन ओ’ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिशेल मैक्लेनाघन, लेंडल सिमंस, मनविंदर बिसला, अजंता मेंडिस।