स्कूल में भूत : छात्राएं जमीन पर लोट-लोटकर रोने लगती है और 2,4 मिनट बाद हंसने, छात्रा बोली- परछाई मेरी तरफ आती दिखी फिर कुछ याद नहीं

जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर पयारी नंबर- 1 में शासकीय विद्यालय इन दिनों चर्चा का केन्द्र बन गया है। यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अचानक अजीब हरकतें करने लगे हैं। छात्राएं जमीन पर लोट-लोटकर रोने लगती है तो चंद मिनट बाद हंसने लगती है। करीब 4 छात्राएं अजीब-अजीब हरकतें कर रही है। सभी को अनूपपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। यहां भी छात्राओं को इंजेक्शन लगाने समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधा देने अस्पताल के कर्मचारियों को काफी परेशानी हुई। छात्राएं जोर-जोर से चिल्लाकर इलाज करने नहीं दे रही थी। छात्राओं के इस तकह के व्यवहार से पालकों और ग्रामीणों में स्कूल में कोई भूत-प्रेत का साया का अंदेशा सताने लगा है।अनूपपुर जिले की पायरी नंबर- 1 की 10वीं की छात्रा किसी समस्या के चलते अजीब हरकत कर रही है। इनको देखकर ऐसा लगता है जैसे इन पर भूत प्रेत का कोई साया है। अचानक हुई इस घटना के चलते टीचर भी परेशान हैं। इस घटना में लगभग 4 छात्राएं ये हरकत कर रही हैं। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। बच्चो की हालत को काबू में करने के लिए इनका इलाज किया जा रहा है।11वीं क्लास की छात्रा ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने क्लास में बैठ कर होम वर्क कर रही थी। इसी दौरान अजीब सा महसूस हुआ। एक परछाई हमारी तरफ आती दिखी और उसके बाद छात्रा को कुछ याद नहीं। उसके बाद से सभी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद सभी को जिला अस्पताल लाया गया है। यहां पर अभी भी 2 बच्चियां अभी भी सामान्य नहीं हुई है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जब से नई बिल्डिंग में क्लास शुरू हुई है तब से ये समस्या बन रही है। पिछले हफ्ते भी ऐसा ही वाक्या सामने आया था।वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने भूत-प्रेत की साया को सिरे से नकारते हुए कहा कि आज के समय में इस तरह की बातों पर विश्वास करना अंधविश्वास को बढ़ावा देना है। डाक्टरों ने कहा कि मौसमी बीमारी के चलते छात्रों के व्यवहार में बदलाव आया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]