छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 51 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पुलिस (police) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। धमतरी (Dhamtari) जिले में पुलिस ने शनिवार (Saturday) को एक कार से 51 किलोग्राम गांजा जब्त किया जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गांजा ओडिशा (Odisha) से उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) ले जाया जा रहा था।
एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एक कार को अर्जुनी थाना क्षेत्र के सहरादाबरी नाका में पुलिसकर्मियों ने रोका। कार उस समय रायपुर की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को कार में 43 पैकेटों में 51 किलो गांजा और 2.39 लाख नकद छिपा हुआ मिला।पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चला रहे शख्स की पहचान शैलेंद्र सिंह (33) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि गांजा ओडिशा से खरीदा गया था और यूपी ले जाया जा रहा थाउन्होंने कहा कि आरोपी पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। इससे पहले 25 अगस्त को पुलिस ने इसी तरह के अभियान में यूपी के दो लोगों को 7.10 लाख रुपये के गांजे के साथ गिरफ्तार किया था।