संघ प्रमुख भागवत 6 को पहुंचेंगे राजधानी

रायपुर ,4सितम्बर (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक से पूर्व संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ से प्रेरित और अपने अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों से एक-एक कर सीधी बात करेंगे। समन्वय समिति की बैठक 10 से 12 सितंबर तक होगी, किंतु संघ प्रमुख छह सितंबर को ही रायपुर पहुंच जाएंगे।

भागवत वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ आदि संगठनों के प्रमुखों से संवाद कर उनके अब तक के कार्यों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा से निकले निष्कर्षों के आधार पर संघ की अगले तीन वर्ष की रणनीति तय की जाएगी। आरएसएस प्रमुख पहली बार रायपुर में आठ दिन तक लगातार रहेंगे। उनके आगमन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक बड़े पदाधिकारी ने कहा कि 2025 में संघ का शताब्दी वर्ष है, जिसे मनाने के लिए वृहत योजना बन रही है।