जगदलपुर, 03 सितंबर । केंद्र सरकार द्वारा पोषण आहार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय पोषण आहार माह चलाया जा रहा है। महिलाओं, किशोरी बालिकाओं और बच्चों के पोषण स्तर की बेहतरी के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। बस्तर जिले में कुपोषण एवं एनीमिया में कमी लाने के लिए 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सिन्हा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि महिला बाल विकास विभाग के साथ चला चलाये जा रहे जन जागरुकता अभियान के तहत कुपोषण को दूर करने के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान पोषण और स्वास्थ्य को जोड़ते हुए पौधारोपण, पोषण वाटिका निर्माण, योग सत्र के साथ ही कई कार्यक्रम होंगे। नारा लेखन, निबंध, स्लोगन, रंगोली और व्यंजन प्रतियोगिता जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर मॉनिटरिंग करना और लोगों को जागरूक करना है।
[metaslider id="347522"]