गृहविज्ञान एवं लेखांकन के साथ ओपन परीक्षा शुरू, 10वीं एवं 12वीं के परीक्षार्थी हुए शामिल

धमतरी, 3 सितंबर। ओपन स्कूल की परीक्षा एक सितंबर से गृहविज्ञान एवं लेखांकन पर्चे के साथ शुरू हो गई। इसके तहत परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया गया। इस तरह 10वीं एवं 12वीं के परीक्षार्थी पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दिलाने पहले दिन पहुंचे।

ओपन परीक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ने लगा है। परीक्षा बीच में पढ़ाई छोड़ चुके या अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए ओपन परीक्षा एक बेहतर माध्यम है। हर साल परीक्षार्थियों की संख्या भी बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा एक सितंबर से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा ली जा रही है। इसके लिए जिले में डा शोभाराम देवांगन उच्चतर माध्यमिक शाला धमतरी को भी केंद्र बनाया गया है। पहले दिन परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र दिखाने पर प्रवेश दिया गया। 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों ने पहला पर्चा के रूप में लेखांकन की परीक्षा दिलाई। वहीं 10वीं के छात्रों ने गृहविज्ञान की परीक्षा दी। परीक्षा देकर निकले छात्र पवन कुमार ध्रुव, रमन लाल साहू, ज्ञानेश्वर देवांगन ने बताया कि गृहविज्ञान में अधिकांश प्रश्न सरल पूछे गये थे। निर्धारित समय के पूर्व ही प्रश्न पत्र हल हो गया। पहला पर्चा अच्छे से हल होने पर अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए नजर आये। दो सितंबर को 12वीं के परीक्षार्थियों ने जीव विज्ञान एवं 10वीं के परीक्षार्थियों ने गणित का पर्चा हल किया। इस तरह परीक्षा केन्द्र में ओपन स्कूल के नियमों का गंभीरतापूर्वक पालन किया जा रहा है। अगली परीक्षा पांच सितंबर को होगी।