लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाला गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा,3 सितम्बर। सरपंच चुनाव का कर्ज होने एवं भाई के इलाज के लिए पैसे की तंगी होने के कारण लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाले आरोपित के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। मामला अड़भार चौकी का है।जानकारी के अनुसार अंडी निवासी शिवकुमार भारद्वाज ने डायल 112 एवं पुलिस चौकी अड़भार को सूचना दी कि वह रात्रि में करीब 9 बजे अंडी से अपने ससुराल छतौना बाइक से जा रहा था। जैसे ही ग्राम हरदी पुल नहर पार के पास पहुंचा था उसी समय दो बाइक में 6 नकाबपोश आए और उससे मारपीट कर उसके पास रखे 43 हजार रूपए लूटकर पᆬरार हो गए। लूट जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। शिवकुमार से घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पिछले पंचायत चुनाव में सरपंच पद का उम्मीदवार था।

चुनाव हारने से उसके ऊपर कर्ज हो गया था साथ ही उसका छोटा भाई मानसिक रूप से बीमार है जिस कारण उसका भाई घर के बच्चों से मारपीट करता है। उसके घर परिवार वाले उसके छोटे भाई के इलाज में पैसा खर्च करने से मना करते हैं इस डर के कारण अपने छोटे भाई के इलाज के लिए व्यापार में कमाये हुए पैसे की लूट की झूठी सूचना पुलिस को देने की बात कही। ग्रामीणों ने शिव कुमार भारद्वाज को लूट की झूठी सूचना देने पर भला बुरा कहा तो आक्रोशित होकर उसने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने शिवकुमार भारद्वाज के विरूद्घ भादवि की धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।