सर्वसमाज का विकास व सामाजिक संगठनों की मजबूती आवश्यक – राजस्व मंत्री

0.राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने साड़ा कालोनी जमनीपाली में अग्र मंगल भवन का किया लोकार्पण

कोरबा 02 सितम्बर(वेदांत समाचार)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा कि सर्वसमाज का विकास व सामाजिक संगठनों की मजबूती अत्यंत आवश्यक है, समाज के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास सुनिश्चित होता है, उन्होने कहा कि समाज एक व्यवस्था है, प्रत्येक समाज की एक संरचना होती है, समाज का अपना संगठन होता है, समाज का आधार सामाजिक संबंध होंगे तभी समाज को संगठित किया जा सकता है।
उक्त बातंे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने साडा कालोनी जमनीपाली में कबीर भवन के पास आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होने आगे कहा कि कोरबा क्षेत्र में प्रत्येक संगठित समाज का अपना भवन हो इस पर मैने ध्यान दिया है। मैने अनेकों समाज को उनके सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सहयोग प्रदान करने का हर सम्भव प्रयास किया है। जिस प्रकार आप लोगों ने मुझे लगातार तीन बार विधायक चुनकर जो प्यार और आशीर्वाद प्रदान किया है। मेरा फर्ज बनता है कि मैं आप लोगों की सेवा करूं। इस प्रकार आगे भी जब तक सेवा का मौका मिलता रहेगा, तब तक आप लोगों की सेवा करता रहूंगा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार पेड़ लगाने के बाद उसकी देख-रेख किया जाना जरूरी होता है ठीक उसी प्रकार सामाजिक या सार्वजनिक भवन निर्माण के बाद उसकी देख-रेख करते रहना अति आवश्यक होता है। सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की महती जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने सामाजिक संगठनों के भवन, कार्यालय आदि के विकास व उत्थान की दिशा में जागरूक रहें, जवाबदेही बने रहें।
राजस्व मंत्री का सहयोग सराहनीय – अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक सरोकारों के मामले में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का सहयोग व मार्गदर्शन मिलने रहता है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सामाजिक संगठनों के विकास व उत्थान में सराहनीय सहयोग प्रदान किया है। वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली व सड़क की आवश्यकताओं की पूर्ति की दिशा में अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभा रहे हैं। स्वागत् उद्बोधन देते हुए प्रेम कुमार अग्रवाल-अध्यक्ष अग्रवाल सभा ने कहा कि लगातार 15 वर्षों के अथक प्रयासों से आज यहॉ सफलता मिली और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों लोकार्पण हुआ जो हम सबके लिए गौरव की बात है।
साढ़े 22 लाख रू. से बनाया गया भवन व अन्य निर्माण – नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के पहल पर 17.49 लाख की लागत से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत अग्र मंगल भवन का निर्माण कराया गया है, वहीं महापौर मद से 05 लाख रूपये की लागत से बाथरूम निर्माण पूरा किया गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक मनीष अग्रवाल ने तथा आभार प्रदर्शन अग्रवाल महिला मंडल सचिव संगीता पालीवाल ने किया।
कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती सपना चौहान, पूर्व सभापति संतोष राठौर, धुरपाल सिंह कंवर, अग्रसेन शिक्षण समिति अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल (आर.के.टी.सी.), विमल जाजोदिया, अग्रवाल सभा जमनीपाली अध्यक्ष प्रेम कुमार अग्रवाल, एम.आई.सी. सदस्य सुनील पटेल, रोपा तिर्की, मस्तुल कंवर, पार्षद अरूण वर्मा, एल्डरमेन आशीष अग्रवाल, मनीराम साहू, पुराण दास महंत, श्रीमती रेखा त्रिपाठी, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष अजय अग्रवाल, मारवाड़ी जागृति मंच अध्यक्ष श्रीमती संगीता पालीवाल, अग्रवाल सभा उपाध्यक्ष बैद्यनाथ भवानी, राजेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, कार्यकारी सदस्य विनोद अग्रवाल, बैद्यनाथ महेश्वरी, राजू गोयल, मुकेश अग्रवाल, सुरेश बुंदेलखण्ड, गौरींशंकर अन्नपूर्णा, सुमीत अग्रवाल, मधुर बुंदेलखण्ड, सुरेश प्रगति, सुरेश जैलगांव, शिव जमनीपाली, चन्द्रप्रकाश, प्रमोद एल.आई.सी., अशोक बर्तन, बद्री प्रसाद, राकेश सिंघानिया, लिलेश समलेश्वरी, संदीप केडिया, संजय पोद्दार, निक्की अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अनुप गुप्ता, दीपक इन्द्रानगर, डी.डी. अग्रवाल, विजय सोसाईटी, राजेश बर्तन, सुभाष सिंघानिया, अरविन्द अग्रवाल, अमीत बर्तन, ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, सुधीर जैन, कृर्षि कल्याण विभाग सदस्य अमन पटेल, आभा सिंघानिया, श्वेता अग्रवाल, उमा अग्रवाल, उषा खेतान, रेखा, रजनी, ललीता, कौशिल्या सिंघानिया, अंजनी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, प्रमिला, आशा शर्मा, पावर्ती सीमा अग्रवाल, रतन यादव, रमेश नवरंग, शंकर महंत, अशोक कंवर, नार्मन बाघे, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र यादव, अंतराम प्रजापति, सिकंदर मेमन, डॉ. एल. पी. साहू, एस.के.त्रिपाठी, शंकर भारती, साधराम नवरंग सहित जनप्रतिनिधीगण, अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी जागृति मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यगण विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।