लीजेंड्स लीग क्रिकेट में टर्बनेटर हरभजन सिंह और इरफान पठान भी खेलते नजर आएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट को दोनों ही अलविदा कह चुके हैं और इस लीग के साथ फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार हरभजन सिंह और इरफान पठान आने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट में क्रम से मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग की अगुवाई करेंगे। लीग की शुरुआत 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 236 वनडे इंटरनेशनल और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।
हरभजन ने कहा, ‘कई सालों तक दुनिया भर के टॉप क्रिकेटरों के साथ खेलने से मैंने खेल की बारीकियों को समझा, जिससे मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली। एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे टीम की कप्तानी का मौका नहीं मिला लेकिन मैं यहां कप्तानी करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’
बॉलिंग ऑलराउंडर इरफान 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे। पठान ने कहा, ‘यह शानदार मौका है और मुझे पूरा विश्वास है कि एक टीम के तौर पर हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ आने वाले टूर्नामेंट में चार टीमें भाग लेंगी और इसमें कुल 16 मैच खेले जाएंगे। भारत पहली बार इसकी मेजबानी करेगा और इसके मैच छह शहरों में खेले जाएंगे।
[metaslider id="347522"]