हिट हो गई इस कंपनी की गाड़ियां, जमकर खरीद रहे लोग, बिक्री में 87 फीसदी का उछाल

महिंद्रा एंड महिंद्रा की भारतीय बाजार में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री अगस्त 2022 में 87 प्रतिशत बढ़कर 29,852 गाड़ियों पर पहुंच गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 15,973 गाड़ियों को बेचा था। बीते महीने में कंपनी की कार और वैन बिक्री 336 इकाई रही। अगस्त, 2021 में यह 187 इकाई रही थी।कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने में 21,492 कमर्शियल व्हीकल बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 8,814 यूनिट था।एमएंडएम के प्रेसिडेंट ऑफ ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी के पोर्टफोलियो में मांग मजबूत बनी हुई है। इसके अलावा स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लासिक और बोलेरो मैक्स पिक-अप जैसे नये वाहनों को बाजार में लाने से भी विकास को गति देने में मदद मिली है।

निसान मोटर इंडिया की कुल बिक्री अगस्त, 2022 में दोगुना होकर 8,915 गाड़ियों पर पहुंच गई। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 4,098 वाहन बेचे थे। पिछले महीने भारतीय बाजार में कंपनी की बिक्री 2.3 प्रतिशत बढ़कर 3,283 इकाई हो गई। अगस्त, 2021 में यह आंकड़ा 3,209 इकाई का रहा था। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 5,632 इकाई था।