कोरबा,02 सितंबर ( वेदांत समाचार )। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह Superintendent of Police Korba Santosh Singh के निर्देशन में जिले में अवैध नशे के विरुद्ध नशा मुक्ति अभियान “निजात” De-addiction campaign “Nijat” एवम ऑनलाइन ठगी online fraud से बचने हेतु “सायबर जागरूकता” अभियान चलाया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह Superintendent of Police Korba Santosh से मिले निर्देश के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के पर्यवेक्षण में कल को थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक विवेक शर्मा एवं सायबर सेल cyber cell प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दर्री Kendriya Vidyalaya NTPC Darri में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया ।https://vedantsamachar.in/?p=180183
निरीक्षक विवेक शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को महिला एवम बच्चों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराध एवम बचाव के तरीके ,नशे से होने वाले नुकसान एवम कोरबा पुलिस Korba Police द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई , वहीं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा सायबर ठगी , ऑनलाइन ठगी , सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध व बचाव के तरीके , सोशल मीडिया सिक्योरिटी टिप्स social media security tips सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गई । इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य central school principal , शिक्षकगण सहित लगभग 200 की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
[metaslider id="347522"]