कोयलंगा जंगल में अवैध महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस की दबिश,जंगल भीतर 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट की कार्रवाई

 रायगढ़,1सितम्बर । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में लगातार अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में कल दिनांक 29.08.2022 को कोयलंगा जंगल में महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई किया गया । चक्रधरनगर पुलिस को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना दिया कि *कोयलंगा का सरोज लोहार कोयलंगा जंगल में* महुआ से हाथ भट्टी पर शराब बनाकर बिक्री करता है और आज भी जंगल में शराब बना रहा है । सूचना पर पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी को अवगत कराकर, कोयलंगा जंगल शराब रेड कार्रवाई किया गया । इस दरम्यान जंगल भीतर से *आरोपी सरोज लोहार पिता दिलीप लोहार उम्र 27 वर्ष साकिन कोयलंगा थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़* 5-5 लीटर क्षमता वाले दो डिब्बा में महुआ शराब भरकर लाता मिला जिसके पास से कुल *10 लीटर महुआ शराब, कीमती करीबन 1000 रूपये* का जप्त कर आरोपी पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक दिलीप कुमार भानू, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, श्याम सुदंर साहू शामिल थे । वहीं कल दिनांक 29/08/2022 को थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक किरण गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिला कि छवारीपाली का योगेश चौहान अपने घर में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करता है । सूचना पर कार्रवाई के लिये थाना प्रभारी सरिया द्वारा थाने से प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह पटेल, टीकाराम पटेल, महिला आरक्षक लता कुमारी महिलांगे को रवाना किया गया । पुलिस टीम ग्राम छवारीपाली पहुंचकर गवाहों एवं योगेश चौहान को तलब कर शराब बिक्री के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर *आरोपी योगेश चौहान पिता रामप्रसाद चौहान उम्र 26 साल साकिन छवारीपाली* घर में शराब रखना बताकर घर अंदर से एक सफेद रंग के थैला अन्दर झिल्ली में *07 लीटर हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब जुमला कीमती 1400 रूपये* लाकर पेश किया जिसे वजह सबूत जप्त कर आरोपी पर थाना सरिया में धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]