SpiceJet फ्लाइट को ऑटो पायलट में गड़बड़ी के कारण आधे रास्ते से लौटना पड़ा वापस, DGCA ने दी जानकारी

दिल्ली से नासिक के लिए गुरुवार सुबह को उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को ऑटो पायलट में गड़बड़ी के कारण आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा। विमानन नियामक डीजीसीए की ओर से यह जानकारी दी गई है। 

डीजीसीए की ओर से कहा गया है कि स्पाइसजेट की बोईंग 737 विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है।

डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि स्पाइसजेट बी737 विमान VT-SLP जो फ्लाइट एसजी-8363 के रूप में दिल्ली से नासिक के लिए उड़ान भर चुका था उसे ऑटो पायलट में गड़बड़ी आने के कारण वापस लौटना पड़ा।

बता दें कि बीते कुछ महीनों में ईंधन की ऊंची कीमतों और रुपये के मूल्यह्रास के बीच वित्तीय उथल-पुथल  के बीच  स्पाइसजेट के कई विमानों में गड़बड़ी की खबरें आईं, जिसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।