कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 15 छात्राओं को फूड पॉइजनिंग हुई, सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के मुरादनगर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 15 छात्राओं को फूड पॉइजनिंग हुई। बच्चों को गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। एक अध्यापिका ने बताया, “बच्चों ने उड़द की दाल, आलू-टमाटर की सब्जी खाई थी तो हो सकता है उनको गैस बन गई हो।”

बच्चों को पेट में दर्द, उल्टी की शिकायत थी इसलिए इनको यहां लाया गया है। हम और भी स्कूलों के बच्चों को दिखवा रहे हैं कि कहीं उनको तो परेशानी नहीं है। जितने भी बच्चे आए हैं उनकी स्थिति नियंत्रण में हैं। मुरादनगर के और बच्चों को यहां बुलाया गया है: मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर

https://twitter.com/AHindinews/status/1565213465715044352?s=20&t=_5lwW9dCysh-4KOQD2_cTw