महासमुन्द : रुपया पैसा का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ 52 पत्ती ताश खेलते 6 व्यक्तियों को पुलिस ने धर-दबोचा

महासमुन्द, 18 अगस्त । पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल (भा पु से) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकास राव गिरपुंजे के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन तथा जुआ ,सट्टा संबंध में कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली विकास पाटले तथा थाना प्रभारी बसना कुमारी चंद्राकर के मार्गदर्शन में चौकी भंवरपुर में दिनांक 17/08/2022 को मुखबिर की सूचना पर बताए स्थान में दबिश देने पर ग्राम नौगडी जंगल घुटकुरी ग्राम नौगडी में काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़े जिन्हें नाम पता पूछने पर अपना नाम

1.मोतीराम पटेल पिता बाबूलाल उम्र 32 वर्ष ग्राम नौगड़ी
2.कृपा सिंधु दास पिता जगत दास उम्र 37 वर्ष ग्राम दुरुरूपाली

  1. किशोर पटेल पिता गोवर्धन पटेल उम्र 40 वर्ष ग्राम नौगड़ी चौकी भंवरपुर
  2. हेमसागर साव पिता पंचराम साहू उम्र 33 वर्ष ग्राम बारडोली थाना बसना
  3. संतोष धार पिता कार्तिक राम सिधार उम्र 28 वर्ष ग्राम भूलका सरायपाली थाना बसना
  4. उमेश साव पिता अमृतलाल साव उम्र 26 वर्ष ग्राम बाराडोली थाना बसना जिला महासमुंद बताए

जिनके संयुक्त कब्जे से 52 पत्ती ताश,नगदी 4500 सौ रुपए गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने पर गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी नसीम उद्दीन , प्रधान आरक्षक जनक राम उराव, शशि भूषण बरिहा,आरक्षक गोपाल साहू , यूचंद बंशे, गोविंद प्रधान, ललित पनागर का विशेष योगदान रहा।