KORBA : महापौर ने किया पोड़ीबहार तालाब के पाथवे स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण

कोरबा 18 अगस्त (वेदांत समाचार)। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार तालाब मंे पाथवे स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण किया। इस मौके पर निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेन तथा काफी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।


      नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 29 स्थित पोड़ीबहार तालाब में पूर्व निर्मित पाथवे में विद्युत खंभों की स्थापना कर स्ट्रीट लाईटें लगाई गई हैं। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने बुधवार को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उक्त पाथवे स्ट्रीट लाईट सुविधा का लोकार्पण करते हुए उसे जनसेवा के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि पोड़ीबहार तालाब में ताबला के चारों ओर पूर्व निर्मित पाथवे में प्रातः व सायं भ्रमण हेतु काफी संख्या में आसपास के नागरिकबंधु आते हैं, संध्या समय पाथवे में अंधेरा न रहे, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो, इसके मद्देनजर निगम द्वारा स्ट्रीट लाईट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, आज इसे जनता की सेवा में समर्पित किया गया। उन्हेाने आगे कहा कि प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में निर्माण कार्यो सहित आमनागरिकों को विभिन्न नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में निगम लगातार कार्य कर रहा है, उन्होने कहा कि जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हों तथा उन्हें इनके लिए अनावश्यक रूप से परेशान न होना पडे़, इस बात का विश्ेाष ध्यान रखा जा रहा है। महापौर श्री प्रसाद ने इस मौके पर तालाब पाथवे की निरंतर साफ-सफाई पर ध्यान देने तथा समय-समय पर सफाई कार्य कराए जाने के निर्देश भी  अधिकारियों को दिए।


लगातार हो रहे विकास के कार्य – इस अवसर पर सभापति श्यामसुदंर सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में निगम द्वारा लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, कोरबा को नित नई उपलब्धियांॅ प्राप्त हो रही है, जिसके लिए मैं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद को धन्यवाद देता हूॅं। उन्होने कहा कि राज्य सरकार जनता के हित से जुडे़ कार्यो को प्राथमिकता के साथ संपादित करा रही है तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत प्रदेश की दशा सुधरी है तथा प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है।


कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, प्रदीप जायसवाल, पालूराम साहू, पार्षद अनुज जायसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, श्यामसुंदर राठौर, राजेश यादव, रेशमलाल साहू, बबलू चौहान, मनोज कुमार, सुरेश सिंह, दिलहरण साहू, बी.एस.साहू, भैयालाल चौहान, अजय कुमार साव, कृष्ण साहू, दमोदर साहू, मीठालाल राठौर, एस.एस.बनाफर, रामेश्वर सिंह, गुलाबचंद साहू आदि उपस्थित थे।