‘उड़ान नई दिशा’ समूह की महिलाओ ने मुख्यमंत्री को भेंट किए बैज

दुर्ग । ‘उड़ान नई दिशा’ समूह की महिलाओ ने मुख्यमंत्री निवास जाकर मुख्यमंत्री बघेल को समूह द्वारा बनाये गये धान के बैज भेंट किए। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को ये बैज पसंद आया।

समूह की अध्यक्ष निधि चन्द्राकर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हम लोगों ने कांसेप्ट के तहत “हर सिने में सजेगा छत्तीसगढ़ के धान का बैज बनाये तथा इसे नेवी के सैनिकों के लिए भी भेजे तथा इसका आर्डर लेकर छत्तीसगढ़ के बाहर राज्यों में भी भेजा। बैज को हमने हमारे शासन के मंत्री कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, सांस्कृतिक मंत्री भगत एवं पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर को भी भेंट किए। हमे खुशी हैं कि सभी ने हमारे बैज को पसन्द किया । कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा को हमने बैज भेंट करते समय कहा था कि स्वतंत्रता दिवस पर जरूर लगाएं । उन्होंने हमारे बात का मान रखा और बैच लगाये। महापौर भिलाई नीरज पाल ने भी स्वतंत्रता दिवस पर धान का बैच लगा कर हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]