10 फीट अजगर ने किया जंगली सियार का शिकार: वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में निकले एक विशालकाय अजगर ने एक जंगली सियार को निगल लिया, जिसे देख ग्रामीण दहशत में आ गए। इसकी खबर वन विभाग को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर वनविभाग की टीम पहुंची और एक घंटे के रेस्क्यू के बाद अजगर को पकड़ा।

मामला जिले के गोटेगांव के देवनगर पुराना के किसान गेंदालाल रजक के मक्के के खेत का है, जहां निकले इस 10 फीट लंबे अजगर ने एक जंगली सियार का शिकार करते हुए उसे निकल लिया था। इस अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने लगभग 1 घंटे की भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पकड़ा और उसे जंगल में छोड़े जाने की कार्रवाई की है।

Read More: सियासतः कांग्रेस MLA का चुनाव शून्य करने की मांग मामले में सुनवाई आज, HC ने कलेक्टर को किया तलब, कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री के बंगले के सामने बजायेंगे ताली और थाली

इस रेस्क्यू में वन विभाग के वनपाल केके चौहान, वनरक्षक शशांक अग्रवाल, वनरक्षक वसीम खान, वाहन चालक फूल सिंह और ग्रामीणों का सहयोग रहा। जानकारी वसीम खान, वनरक्षक नांदिया ने दी।