बलरामपुर. रामानुजगंज में बड़ा हादसा हो गया है. अंतर्राज्यीय खनिज चेकपोस्ट धनवार में पदस्थ खनिज आरक्षक को सरिया लोड ट्रक ने अपनी चपेट में लिया. आरक्षक ड्यूटी के दौरान बुधवार रात करीब 11 बजे सभी आने जाने वाली ट्रकों की जांच कर रहा था. इसी दौरान वह घटना का शिकार हो गया. घटना में आरक्षक के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना के बाद आरक्षक को बनारस ट्रामा सेंटर भेजा गया है. वहां मामले में सरिया लोड ट्रक को बसंतपुर पुलिस ने चालक सहित अपने कब्जे में लिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक चालक नशे में था और खनिज आरक्षक उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रक चालक ने स्पीड से वहां से गाड़ी निकाली. जिसकी चपेट में आने से आरक्षक बुरी तरह घायल हो गया.
उक्त मामले में बसंतपुर थाना प्रभारी कृष्णा पाटिल ने बताया कि चालक और सरिया लोड ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं घायल खनिज आरक्षक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है. साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी.
[metaslider id="347522"]