बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग:राजस्व मंत्री का सार्वजनिक संस्थाओं को पत्र

कोरबा,18 अगस्त (वेदांत समाचार) I राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने औद्योगिक संस्थानों को लिखे पत्र में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने माहभर के भीतर कार्ययोजना बनाकर अवगत कराने कहा है। पत्र में बताया कि एसईसीएल कुसमुंडा व कोरबा के महाप्रबंधकों, एनटीपीसी कोरबा के महाप्रबंधक, बालको कंपनी के सीईओ, सीएसईबी कोरबा पूर्व व पश्चिम के मुख्य अभियंताओं, गोपालपुर स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक व टीपी नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक को लिखे पत्र में राजस्व मंत्री ने कहा कि उनके परियोजना क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों, पुनर्वासित गांवों, संयंत्र के निकट बसाहट वाले क्षेत्रों और गोद ग्रामों में पेयजल, सडक़, बिजली और जल निकासी के लिए बनी नालियों की स्थिति खराब है। बुनियादी सुविधाओं के अपेक्षित कार्यों को मय समय सीमा में पूर्णता तक पहुंचाने तैयार करने वाले प्राक्कलन, निविदा आमंत्रित करने की संभावित तारीखें व जारी निविदाओं की मंजूरी के लिए तय अंतिम तारीखों जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर संबंधित संस्थान विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर एक महीने के भीतर अवगत कराएं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]