कमला नेहरू कॉलेज के बीएड प्रथम वर्ष में प्रवेश आज से


0 पोर्टल ओपन, अटल विवि में पंजीयन कर स्रातक एवं पीजी में भी प्रवेश ले सकेंगे विद्यार्थी

कोरबा,17 अगस्त (वेदांत समाचार)। कमला नेहरू महाविद्यानय के शिक्षा संकाय (बीएड) में प्रवेश सूची का निर्धारण शासन के दिशा-निर्देश अनुसार 18 अगस्त को किया जा रहा है. इसमें छात्र-छात्राएं 25 अगस्त तक प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे. कमला नेहरू महाविद्यालय में बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की फीस 31 हजार 970 रुपये निर्धारित की गई है. इसी तरह अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कॉलेज में स्रातक एवं स्रातकोत्तर कक्षाओं के विभिन्न संकायों में प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय की साइट पर लॉग इन कर अपना पंजीयन कराते हुए कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं.

वर्तमान में कमला नेहरू महाविद्यालय में उपलब्ध व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में में ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान (बीलिब), पीजीडीसीए, पीजीडीबीएम, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी रसायन एवं एमएससी गणित जैसे विषय शामिल हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने संबंधित छात्र-छात्राओं से कहा है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय की साइट में पंजीयन प्राप्त करें और महाविद्यालय में आकर अपने दाखिले की कार्रवाई पूर्ण करें. अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं कमला नेहरू महाविद्यालय आकर संपर्क कर सकते हैं.