गुजरात में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1000 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद, मुंबई की टीम ने मारा छापा

ड्रग ( drug)के कारोबारियों के खिलाफ मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने मंगलवार को गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर इलाके में एक ड्रग फैक्ट्री ( drug factory)का भंडाफोड़ किया है। टीम ने इस छापेमारी में लगभग 513 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है। इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,026 करोड़ रुपये बताई जा रही  है।

गुजरात के समुद्री इलाके में करोड़ों रुपये के ड्रग्स की बरामदगी की गई थी। गुजरात के कच्छ जिले के जखौ जिले में बीएसएफ और कच्छ पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की थी। इस कार्रवाई में गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी( pakistani) नाव के साथ सात पाकिस्तानियों को किया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप

मई 2022 में 56 किलो और जुलाई( july) 2022 में 75 किलो ड्रग्स पकड़ी गई थी। लगातार ड्रग्स की बरामदगी के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य सरकार के मंत्री और विधायक ड्रग्स के नशीले कारोबार में लिप्त हैं