धमतरी। कैचमेंट एरिया में हुई झमाझम बारिश से गंगरेल बांध में पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है. स्थिति को देखते हुए गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोल दिए गए हैं. एक लाख क्यूसेक पानी महानदी में छोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही महानदी के किनारे बसे गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.गंगरेल बांध में 97 हज़ार क्यूसेक पानी की बंपर आवक बनी हुई है. क्षमता से अधिक जलभराव होने से एक लाख 37 हजार क्यूसेक प्रति सेकेंड के हिसाब से पानी छोड़ा जा रहा है. कैचमेंट में बारिश की वजह से बांध में करीब 1 लाख क्यूसेक प्रति सेकंड पानी की आवक बनी हुई है. इतनी बड़ी मात्रा में महानदी में पानी छोड़ने के कारण नदी तटीय गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. गांव में किसी को भी नदी के किनारे जाने से मना किया गया है.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]