आजादी का अमृत महोत्सव : CM भूपेश बघेल ने संबोधन के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 9 बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए और ध्वजारोहण किया। सीएम बघेल ने ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण और परेड से सलामी लेने के बाद सीएम भूपेश बघेल जनता को संबोधित कर रहे हैं।

बता दे  संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री बघेल  ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। इसके साथ ही इस मौके उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आखिरी वसीयतनामे का उल्लेख किया। महात्मा गांधी के आखिरी वसीयत नाम का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी( Gandhi ji) जी ने कहा था कि भारत ने राजनीतिक स्वतंत्रता तो प्राप्त कर ली लेकिन अभी शहरों और कस्बों से भिन्न अपने 7 लाख गांवों के लिए सामाजिक, आर्थिक और नैतिक स्वतंत्रता प्राप्त करना बाकी है।

मुख्यमंत्री बघेल ( CM baghel)ने कहा 

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अमर शहीदों गैंदसिंह, वीर नारायण सिंह, मंगल पाण्डे, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां, रानी लक्ष्मीबाई, रानी अवंतिबाई लोधी जैसी हजारों विभूतियों की शहादत हमें देश के लिए सर्वोच्च बलिदान की प्रेरणा देती रहेगी। स्वतंत्रता संग्राम और आजाद भारत को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल-बाल-पाल, मौलाना अबुुल कलाम आजाद जैसी विभूतियों ने राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व दिया था।