रायगढ़,03अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार): छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक शिक्षक के चेकबुक में फर्जी हस्ताक्षर कर 2 लाख रूपए पार कर दिया गया। अज्ञात युवक ने शिक्षक के बैग से चेकबुक को चुराया और घटना को अंजाम दिया है। जिसका बैंक में लगे CCTV फूटेज को पुलिस खंगाल रही है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बाझीआमा का रहने वाला उदयराम श्रीवास 50 साल प्राथमिक शाला सजवारी में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है।उदयराम का बैंक खाता धरमजयगढ़ भारतीय स्टेट बैंक में है। जिसका चेकबुक वह अपने बैग में रखा होता है। जहां 25 मार्च की दोपहर में करीब ढेड़ बजे उसके मोबाईल पर चेक के माध्यम से 2 लाख रूपए के आहरण करने मैसेज आया।जिसे देखकर उदयराम चौक गया और तत्काल अपने चेकबुक की जांच करने लगा। ऐसे में उसने देखा कि चेकबुक के लास्ट का चेक का पन्ना नहीं था।
थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया
ऐसे में उसे शंका हुआ कि किसी अज्ञात युवक ने उसके चेकबुक के अंतिम चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर 2 लाख रूपए का आहरण किया है।जिसके बाद उसने अपने स्तर पर पतासाजी की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर उसने कल धरमजयगढ़ थाना में पहुंचकर मामले की शिकायत की। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
सीसीटीवी फूटेज की जांच कर रहे
इस संबंध में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया हैउन्होंने बताया कि वह उसके परिचित का हो सकता है, जो प्रार्थी के हस्ताक्षर को अच्छे से जान-पहचान रहा था। बैंक में लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। मामले में जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।