CG News : विश्व बैंक से कर्ज लेकर छत्तीसगढ़ सरकार बढ़ाएगी स्कूलों की चमक

रायपुर। राज्य सरकार स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विश्व बैंक से 2100 करोड़ रुपया कर्ज लेगी। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने लोक शिक्षण संचालक, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा और अन्य विभागों को पत्र लिखकर स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के लिए होने वाले संभावित व्यय भार का आकलन करने को कहा है।

सरकार प्रदेश में नए सत्र से 300 नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने जा रही है। वर्तमान में 279 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम सरकारी विद्यालयों के खुलने के बाद गांव-गांव से जो फीडबैक मिल रहे हैं उससे स्पष्ट है कि यह योजना सरकार के लिए गेमचेंजर साबित होगी।

सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल निजी स्कूलों की तरह आधुनिक स्वरूप में बनाए गए हैं। जिन गांवों में हिंदी माध्यम के सरकारी स्कूल हैं वहां के अभिभावक भी अब मांग कर रहे कि उनके स्कूलों को आधुनिक स्वरूप दिया जाए। यही कारण है कि सरकार सभी स्कूलों की दशा सुधारने की योजना बना रही है।