एक जाजम पर जमा होंगे देश-प्रदेश के पांच हजार से अधिक श्याम भक्त

इंदौर,। श्याम मित्र मंडल शिवमोती नगर के तत्वावधान में अ.भा. श्री श्याम महोत्सव का 27वां महोत्सव राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर 13 अगस्त को शाम 7 बजे से होगा। इसमें कोलकाता के श्याम भजन गायक राज पारीख, विवेक शर्मा एवं आयुष सोमानी अपने भजनों की प्रस्तुतियां तो देंगे ही, देश-प्रदेश के लगभग ढाई हजार एवं इतने ही स्थानीय श्याम भक्त एक जाजम पर जमा होंगे। महोत्सव की तैयारियां पूरी ही चुकी है। भक्तों आगमन जारी है।

मंडल के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश सिंघल एवं प्रचार मंत्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव में कोलकाता के भजन गायक राज पारीख, विवेक शर्मा एवं आयुष सोमानी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। अन्य स्थानीय भजन गायक भी अपनी मनोहारी प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर खाटू श्याम सरकार का आलौकिक मनोहारी श्रृंगार करने एवं श्याम सरकार का दरबार सजाने के लिए भी कोलकाता के प्रसिद्ध रंगकर्मी अपने साथी कलाकारों की टीम के साथ आ रहे हैं। इसी तरह रिंगस स्थित खाटू श्याम मंदिर के मुख्य पुजारी बबलू महाराज एवं महेन्दर महाराज भी आएंगे और श्याम बाबा की चौकी पर विराजित होकर भक्तों को शुभाशीष प्रदान करेंगे। श्याम मित्र मंडल द्वारा 26 महोत्सव सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं।

अन्य राज्यों के श्याम भक्त भी आएंगे रिंगसवाले खाटू बाबा के इस दरबार में अखंड ज्योत, छप्पन भोग, श्याम रसोई एवं समूचे भजन स्थल को खुशबू से सराबोर करने जैसे आकर्षण शामिल हैं। भजन संध्या में देश-प्रदेश के श्याम मित्र मंडल से जुड़े लगभग ढाई हजार श्रद्धालु आएंगे। इनमें दिल्ली, जयपुर, सूरत, कोटा, हासी (हरियाणा) के अलावा मालवांचल के लगभग सभी जिलों के खाटू श्याम मंडलों से जुड़े श्रद्धालु शामिल हैं।

मुख्य आकर्षण

लगभग एक हजार फीट क्षेत्र में श्याम बाबा का भव्य मंच बनेगा जिस पर कोलकाता से बुलवाए गए 11 किस्म के विशेष फूल सजाए जाएंगे। मंच की श्रृंगार सज्जा अंजू सिंघल के मार्गदर्शन में हो रहा है। मंच पर गणेशजी, हनुमानजी एवं श्याम बाबा सहित तीन दरबार अपनी अदभुत एवं अनुपम छटा बिखेरेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सुसज्जित बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, प्रकाश, प्राथमिक चिकित्सा, निशुल्क वाहन पार्किंग आदि के समुचित प्रबंध किए जाएंगे।