विश्व आदिवासी दिवस के समापन समारोह में पूर्व संसदीय सचिव ने किया प्रतिभागियों का सम्मान

कोरबा । आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी बाजार कोरबा में सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस समारोह एवं पांच दिवसीय सेवा महोत्सव के रूप में आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिवस समापन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज ने गमछा बांधकर पूर्व संसदीय सचिव पूर्व विधायक लखन देवांगन का सम्मान किया। आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई संदेश देते हुए पूर्व संसदीय सचिव लखन देवांगन ने कहा कि कोरबा जिला आदिवासी समाज बाहुल्य जिला है। आदिवासी समाज हमारी प्राचीन परंपराओं एवं ऐतिहासिक संस्कृति के प्रतीक हैं तथा जल जंगल जमीन के संरक्षण में सदैव तल्लीन रहने वाले प्रकृति के सच्चे सेवक हैं। सर्व आदिवासी समाज ने कोरबा में स्थापित हुए शहीद वीर नारायण सिंह के मूर्ति स्थापना के लिए पूर्व संसदीय सचिव लखन देवांगन को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए। उन्हीं के कार्यकाल में उनके महापौर रहते आदिवासी शक्तिपीठ की नींव रखी गई थी तथा कार्यकाल में ही शहीद वीर नारायण सिंह के मूर्ति स्थापित हुई थी। लगभग दर्जनों महापुरुषों डॉक्टर अंबेडकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे छत्तीसगढ़ के वीर महापुरुषों की मूर्ति स्थापित हुई थी। पांच दिवसीय आदिवासी महोत्सव में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया सभी प्रतिभागियों को पूर्व संसदीय सचिव लखन देवांगन के कर कमलों से पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित थे।