भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा के पास ग्राम धुर्राबांधा के गोठान में कई गायों की मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि इस अंचल में लगातार दो दिन तक बारिश होती रही है और गायें में यूं ही खुले में भीगती खड़ी रहीं। ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान गायों को खाना नहीं मिलने से ऐसी नौबत आई है। इस घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक गोठान निर्माण का प्रस्ताव पास होने के बाद भी निर्माण नहीं होने की वजह से ग्राम धुर्राबंधा में पानी टंकी के चारों तरफ दीवाल के घेरे में लगभग 15 से 16 मवेशियों को सरपंच ने खुले में रख दिया। इसी दौरान लगातार दो दिन हुई बारिश में 2 मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक लगातार बारिश होने के बावजूद मवेशियों को यहां से बाहर नहीं छोड़ा गया। जिसके चलते बिना दाना-पानी खाए बारिश में भीगने की वजह दो मवेशियों की मौत हो गई।
[metaslider id="347522"]