बिलासपुर, 03 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जिले की बेलगहना पुलिस ने जंगल में आयोजित जुआ महफिल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से नगदी रकम 13020 रुपये, 8 मोबाइल और 5 मोटर साइकिल बरामद की है।
आरोपियों के नाम
- मो. इब्राहीम उर्फ सोनू उम्र 30 वर्ष साकिन कृष्णनगर बेलगहना
- संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति उम्र 40 वर्ष साकिन डिपरापारा बेलगहना
- बलराम सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन सिलहपरी बेलगहना
- तारन दिलहरे उम्र 28 वर्ष साकिन इंदिराआवास करहीकछार बेलगहना
- परमानंद दास मानिकपुरी उम्र 29 वर्ष साकिन केन्दाडांड बेलगहना
- प्रदीप प्रजापति उर्फ पिन्टू उम्र 42 वर्ष साकिन डिपरापारा बेलगहना
- सुरेन्द्र कुमार उरेती उम्र 30 वर्ष साकिन बरभाठा भेलवाटीकरी बेलगहना
- संतोष जैन उम्र 45 वर्ष साकिन नवाडीह सिलपहरी बेलगहना
- मनीष कुमार कुर्रे उम्र 30 वर्ष साकिन करहीकछार बेलगहना
- रितेश पटेल उर्फ राजू उम्र 25 वर्ष साकिन करहीकछार बेलगहना
- अंसार अंसारी उम्र 34 वर्ष निवासी पंडरापथरा बेलगहना
- राजू पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी कोनचरा बेलगहना
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 व 112 BNS की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस टीम की भूमिका
उप निरीक्षक भावेश शेंडे चौकी प्रभारी बेलगहना, ASi मोतीलाल सूर्यवंशी, प्रआर गजेंद्र सिंह राजपूत, आरक्षक ईश्वर नेताम, आर विजेंद्र कोल, आरक्षक महादेव कुजूर, अखिलेश पारकर, विनोद यादव, प्रियांशी तिग्गा, नरेश पोर्ते, देवानंद चंद्राकर, कृष्ण बिँझवार की सराहनीय भूमिका रही।