ओप्पो वॉच 3 सीरीज लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसमें दो नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। वॉच में कई सारे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इनकी खास बात है कि इनमें ECG के साथ हार्ट रेट को भी मॉनिटर कर सकते हैं।
ओप्पो की नई स्मार्टवॉच सीरीज Oppo Watch 3 लॉन्च हो गई है। नई सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टवॉच- Oppo Watch 3 और Oppo Watch 3 Pro को लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टवॉच को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। वॉच 3 के प्लैटिनम ब्लैक विटॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 1599 युआन (करीब 18,800 रुपये) और फेदर गोल्ड लेदर स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 1699 युआन (करीब 20 हजार रुपये) है। वहीं, वॉच 3 प्रो का प्लैटिनम ब्लैक विटॉन स्ट्रैप वेरिएंट 1,999 युआन (करीब 23,500 रुपये) और डेजर्ट ब्राउन लेदर स्ट्रैप वेरिएंट 2,099 युआन (करीब 24,700 रुपये) के प्राइस टैग के साथ आता है। कंपनी की इन नई स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी लाइफ के साथ कई जरूरी हेल्थ सेंसर दिए गए हैं, जिनमें ECG और हार्ट रेट मॉनिटर भी शामिल हैं।
ओप्पो वॉच 3 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वॉच 3 प्रो में कंपनी 378×496 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.91 इंच का LTPO फुल कर्व्ड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दे रही है। यह वॉच 1जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है। इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 चिपसेट ऑफर कर रही है। यूजर की हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, ECG और SpO2 मॉनिटर दिया गया है।
eSIM कनेक्टिविटी और जीपीएस के साथ आने वाली इस वॉच में कंपनी 550mAh की बैटरी दे रही है। दावा है कि यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 5 दिन तक चल जाती है। वहीं, लाइट स्मार्ट मोड के साथ इसकी बैटरी लाइफ बढ़ कर 15 दिन तक की हो जाती है। वॉच की बैटरी लाइफ इसके यूज पर भी निर्भर करती है। वॉच को फुल चार्ज होने में 65 मिनट लगते हैं। वहीं, 10 मिनट की चार्जिंग में यह दिन भर आराम से चल जाती है।
ओप्पो वॉच 3 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस वॉच में कंपनी 1.75 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। इस वॉच में मिलने वाली रैम और इंटरनल मेमरी वॉच 3 प्रो वाली ही है। इसका प्रोसेसर भी वॉच 3 वाला ही है। यह वॉच 400mAh की बैटरी के साथ आती है। सिंगल चार्ज पर फुल स्मार्ट मोड में यह 4 दिन तक चल जाती है। वहीं, LTE नेटवर्क के साथ यह 3 दिन तक चलती है। लाइट स्मार्ट मोड में आप इस वॉच को बिना चार्ज किए 10 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। ओप्पो वॉच 3 5ATM तक वॉटर रजिस्टेंट है और इसमें जीपीएस के साथ GLONASS सपोर्ट भी ऑफर किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]